पंश्याम त्रिपाठी/ राम शंकर शर्मा
गोण्डा:नवाबगंज डाॅ अंबरीश पांडे होंगे सम्मानित,क्षेत्र के मंहगूपुर गाँव निवासी डाॅ अंबरीश पांडे को 18 दिसंबर प्रयागराज जनपद में संजीवनी वेल्फेयर सोसाइटी संस्था द्वारा राष्ट्रीय आयुष गौरव सम्मान से नवाजा जायेगा।
संस्था के सचिव श्रवन शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि नवाबगंज के आशीर्वाद होम्योपैथिक चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ पांडे को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए यह पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।
डा अंबरीश पांडेय क्षेत्र में एकमात्र होम्योपैथिक एमडी और पीएचडी धारक चिकित्सक हैं। पूर्व में आयुष मंत्रालय भारत सरकार की संस्था केन्द्रीय होमियोपैथिक अनुसंधान परिषद मे अपनी सेवा दे चुके है एवम् वर्तमान में राजकीय श्री दुर्गा जी होमियोपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय आजमगढ़ में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है।
उनको यह सम्मान मिलने की सूचना पर कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह, मनकापुर विधायक और पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री, बाबूलाल शास्त्री, विधायक प्रतिनिधि वेदप्रकाश दूबे, सुमित भूषण सिंह, सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह, ग्राम प्रधान कक्के पांडे, सुशील पांडे, रमाशंकर शर्मा सहित गाँव और क्षेत्र के तमाम लोगों ने बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ