Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अयोध्या: डॉ राजकुमार मौर्य को कांग्रेस कमेटी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय समन्वयक बनाए जाने पर भव्य स्वागत



रजनीश / ज्ञान प्रकाश 

अयोध्या 23 दिसंबर। डॉ राजकुमार मौर्य  को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय समन्वयक बनाए जाने पर उनका जिला कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन में भव्य स्वागत किया गया।


स्वागत समारोह का आयोजन पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजदेव वर्मा ने किया तथा समारोह का संचालन पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष रामनरेश मौर्या ने किया।


इस अवसर पर अपने स्वागत से अभिभूत डॉ राजकुमार मौर्य ने कहा मुझ जैसे कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय स्तर पर पद देने के लिए मैं कांग्रेस पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव तथा प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव का शुक्रगुजार हू।


एआईसीसी सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह तथा उग्रसेन मिश्रा ने कहा डॉ राजकुमार मौर्य लंबे समय से पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में पार्टी को अपनी सेवाएं देते आए हैं आज उसी का प्रतिफल उनको राष्ट्रीय समन्वयक पद के रूप में मिला है।


पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा तथा रामनरेश मौर्य ने कहा कांग्रेस पार्टी में सभी जाति और धर्म के लोगों का बराबर से मान सम्मान है। पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय समन्वयक के रूप में डॉक्टर राजकुमार वर्मा पूरे जिले में पिछड़ा वर्ग को पार्टी से जोड़ने का कार्य करेंगे।


पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजदेव वर्मा ने सभी आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए या विश्वास दिलाया कि पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ कांग्रेस पार्टी के मजबूती के लिए सदैव तत्पर रहेगा।

 इस अवसर पर  रीता मौर्या  पूर्व प्रत्याशी अयोध्या विधानसभा , उग्रसेन मिश्रा, राम सागर रावत, अजीत वर्मा विशाल वर्मा, जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण रानू , चेत नारायण सिंह, रमेंद्र त्रिपाठी ,बसंत मिश्रा, राम अभिलाष पांडे, राम बहादुर सिंह ,आरिफ आब्दी, मंसाराम यादव, डॉ. डीएन वर्मा, विनोद गुप्ता, चंचल सोनकर, प्रमिला राजपूत, रीजी, शाहनाज प्रेमचंद्र मेहता ,अमरीश प्रताप मौर्य ,आदर्श मौर्य ,अशोक राय ,देव कुमार वर्मा, अवधेश प्रताप वर्मा आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे