वेदव्यास त्रिपाठी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्वर्गीय दीपक तिवारी की पावन स्मृति में प्रतापगढ़ चैंपियंस कप का फाइनल मैच खेला गया यह मैच 35 ओवर का वनडे मैच हुआ।
जिसके मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व ब्लाक प्रमुख वा पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनय प्रताप सिंह रहे साथ में वरिष्ठ समाजसेवी रोशनलाल उमर वैश्य, डॉक्टर समीम खान ,डॉक्टर सुधाकर सिंह, अश्वनी राणा ,आदि मौजूद रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला क्रिकेट एसोसिएशन अमेठी के सचिव राजेश तिवारी और प्रांजल तिवारी रहे।
उन्होंने बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया और मैच प्रारंभ करायाआज का मैच अमेठी क्रिकेट एसोसिएशन और चौधरी नौनिहाल सिंह क्रिकेट एकेडमी प्रयागराज के बीच खेला गया पहले अमेठी क्रिकेट एसोसिएशन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया ।
प्रयागराज की टीम ने 35 ओवर में 152 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिस में मोहम्मद फैजान 40 रन मनु राजा ने 22 रन बनाए अमेठी क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से शिवम ने 4 विकेट सुमित सिंह ने 3 विकेट और आशु चौधरी ने दो विकेट लिया।
जवाब देने उतरी अमेठी क्रिकेट एसोसिएशन की टीम ने महज 117 रन ही बना सकी और पूरी टीम ऑल आउट हो गई ।
अमेठी क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से आशुतोष सिसोदिया 41और अभिनव सिंह ने 15 रन बनाए चौधरी नौनिहाल सिंह क्रिकेट एकेडमी की तरफ से मुदस्सिर खान ने 3 विकेट और आनंद सागर ने 2 विकेट और शुभ शर्मा ने दो विकेट लिए आज का फाइनल मैच चौधरी नौनिहाल सिंह क्रिकेट एकेडमी प्रयागराज ने जीता और अंत में जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती पूनम लता राज ने सारे खिलाड़ियों को बधाई दिया और हमेशा ऐसे सहयोग करने के लिए कहा आज के मैच के निर्णायक के रूप में मीतश्रीवास्तव और मोहम्मद सैफ रहे।आयोजन सचिव दुर्गेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ