कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। प्रो. राजेन्द्र सिंह रज्जू भैय्या विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सरस्वती विद्या मंदिर विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं ने विभिन्न परीक्षाओं मे कुल पचीस पदक हासिल कर जिले को गौरवान्वित किया है।
बीते बीस दिसंबर को प्रयागराज में हुए पंचम दीक्षांत समारोह में पदक प्राप्त करने वाले मेधावियो को प्रदेश की राज्यपाल कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल व विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डा. अखिलेश सिंह को पदक देकर सम्मान किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अमित सिंह ने बताया कि महाविद्यालय की एमएड के छात्र अंकित सिंह, एमपीएड के धीरज दीक्षित, स्नातक छात्रा प्रीती तिवारी, एमलिब की छात्रा दिव्या शुक्ला व एमएससी की छात्रा वैष्णवी मिश्रा ने स्वर्ण पदक हासिल किया है।
वहीं एमए के छात्र मयंक द्विवेदी व कृष्णकांत मिश्र, एमएससी की छात्रा उपमा यादव, एमएड की ममता यादव, एमलिब की कामिनी रजक, बीएससी की अंजली व एमपीएड के छात्र टिंकू पाण्डेय ने रजत पदक हासिल किया है।
इसी क्रम में ग्यारह छात्र छात्राओं को कांस्य पदक मिला है। महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को मिली इस सफलता पर प्रबंधक व पूर्व मंत्री प्रो. शिवाकांत ओझा, उप प्रबंधक इं0 पूर्णाशू ओझा, निदेशक डा. संदीप कुमार मिश्र, आचार्य श्री रामअवधेश मिश्र आदि ने मेधावियो को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ