आयुष मौर्य
धौरहरा खीरी। विकाश क्षेत्र धौरहरा की ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के अंतर्गत कराए जा रहे विकास कार्यों का बीडीओ धौरहरा ने आकास्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने शौचालय निर्माण,आवास निर्माण, इण्टरलाकिंग, नाली निर्माण, व मनरेगा से करवाए जा रहे कामों का बारीकी से निरीक्षण किया।
बीडीओ द्वारा गांवों में किए जा रहे निरीक्षण से सचिवों व ग्राम प्रधानों में खलबली मची हुई है। सोमवार को बीडीओ धौरहरा चन्दन देव पाण्डेय ने क्षेत्र के भौव्वा पुर कलां,हरदी, बंभोरी, रसूलपुर,भौव्वापुर खुर्द गांवों में मनरेगा द्वारा करवाए जा रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया।
ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना अंतर्गत इंटरलॉकिंग तथा मिट्टी के कार्य देखे गए। मानक के अनुरूप लंबाई, चौड़ाई तथा ईट की गुडवत्ता सही पायी गयी और कार्य संतोष जनक मिला।
भौव्वापुर खुर्द में प्राथमिक विद्यालय के बाउंडरी निर्माण कार्य को देखा गया ग्रामीणों तथा अध्यापकों ने कार्य के गुडवत्ता की तारीफ भी की,और कार्य मानक के अनुरूप मिला, ग्राम पंचायत हरदी में बन रहे स्टेडियम कार्य को एक सप्ताह में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये गए।
इस दौरान एडीओ आई एसबी आलोक शुक्ला, एपीओ सोयब सहित ग्राम प्रधान व सचिव, पंचायत सहायक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ