आयुष मौर्य
धौरहरा खीरी।क्षेत्र के गांवों में ब्लाक की टीम द्वारा बनाए जा रहे आयुष्मान कार्डो की प्रगति का निरीक्षण करने के साथ ही हसनापुर साधन सहकारी समिति में स्थित धान क्रय केंद्र का बीडीओ ने निरीक्षण किया ।
शुक्रवार को बीडीओ चन्दन देव पाण्डेय ने धौरहरा क्षेत्र के देवीपुरवा गांव में ब्लाक की टीम द्वारा बनाए जा रहे आयुष्मान कार्डो की प्रगति की समीक्षा की । उन्होंने आयुष्मान कार्डो को बनाने के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।
उसके बाद बीडीओ ने हसनापुर साधन सहकारी समिति में स्थित धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया । जहां व्यवस्था ठीक मिली बीडीओ ने बताया कि क्रय केंद्र पर भूसी की मशीन व तौल मशीन मौजूद मिली ।
क्रय केंद्र पर करीब पांच सौ कुन्तल धान लगा मिला जबकि केन्द्र पर अबतक करीब पांच हजार कुन्तल धान की खरीद की जा चुकी है। बीडीओ ने वहां के ग्रामीणों से भी बात की ।
उन्होंने हसनापुर गांव में बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड कैम्प का निरीक्षण किया जहां आशा बहु अनुपस्थिति मिली ।जिनको चेतावनी नोटिस देने के लिए बीडीओ ने बीसीपीएम को निर्देशित किया । बीडीओ ने आयुष्मान कार्ड बनाने वाली टीम को एक दिन में 100 कार्ड बनाने का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए ।
बीडीओ ने हसनापुर में जल जीवन मिशन के तहत कैम्प लगाकर प्रधान व सचिव को अधिक से अधिक पानी के कनेक्शन करवाने के लिए लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के समय बीडीओ चन्दन देव पाण्डेय के साथ सीएचसी स्टाफ के साथ ही सचिव आशुतोष पाण्डेय, प्रधान वीरेंद्र कुमार वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ