वेदव्यास त्रिपाठी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां राष्ट्रीय राजमार्ग 330 अयोध्या-प्रयागराज पर कोहड़ौर बाजार के निकट धरौली मधुपुर में टोल की स्थापना का मुद्दा सांसद संगम लाल गुप्ता ने सदन में मजबूती के साथ उठाते हुए विरोध किया।
बता दें कि प्रयागराज जनपद के मऊआइमा के पास राजमार्ग टोल प्लाजा स्थापित है। यहां से कोहड़ौर बाजार की दूरी मात्र 35 किमी. है। जबकि प्रावधान है कि एक टोल प्लाजा से दूसरे टोल प्लाजा की दूरी कम से कम 60 किमी. होनी चाहिए।
स्थानीय लोगों ने धरौली मधुपुर में टोल प्लाजा स्थापित किये जाने का विरोध किया तो यह मामला सांसद संगम लाल गुप्ता के संज्ञान में आया।
सांसद संगम लाल गुप्ता ने सदन में शून्य पहर के दौरान नियमो का हवाला देते हुए अध्यक्ष के माध्यम से सड़क परिवहन मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए धरौली मधुपुर में टोल स्थापना का पुरजोर विरोध किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ