वेदव्यास त्रिपाठी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां पहले दिन शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म "डेढ़ लाख दूल्हा" डीडी प्लेक्स में धमाकेदार रही।
फिल्म में जिले के लाल अभय प्रताप सिंह की अदाकारी एवं निर्देशन के हुनर को देखने के लिए काफी लोग पहुंचे। फिल्म में गुड्डू नाच.. नाच सहित सभी गीत पर नृत्य ने युवाओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया।
फिल्म में भारतीय परिवारों में सरकारी नौकरी करने वाले युवाओं की क्रेज.. विवाह के लिए कैसे रहता है? इस पर करारा कटाक्ष किया गया है। कुछ लोग झूठ बोल कर अपने बेटे के विवाह को तय करने की कोशिश करते हैं, इस पर विशेष व्यंग किया गया है।
विशेष रूप से यह फ़िल्म परिवार के लिए बनाई गई है। फिल्म पूरे परिवार सहित देखा जा सकता है। प्रथम दिन ही फिल्म को देखकर निकले इंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि नृत्य, मनोरंजन, कॉमेडी, पारिवारिक पृष्ठभूमि के अनुरूप बनाई गई है।
फिल्म काफी अच्छी एवं परिवार के साथ देखने के योग्य है। इसी तरह कृष्ण प्रताप ने भी फिल्म को अच्छा बताया। बृजेश, आशुतोष, दयालु महाराज, राकेश सिंह, आनंद पांडेय एडवोकेट, श्री मती अक्षरा पाण्डेय ऐडवोकेट सहित अनेकों लोगों ने दोपहर का शो देखने के बाद अपने विचार व्यक्त किए।
फिल्म की सराहना सबने किया। भीषण ठंड के बाद भी फिल्म देखने के लिए लोग सिनेमाघर में पहुंचे। अपने बेल्हा के लाल अभय की अदाकारी के साथ फिल्म की तारीफ लोगों ने किया है।
बड़े बैनर की हिंदी पिक्चर फिल्म डेढ़ लाख का दूल्हा जिसे बड़े कलाकारों को लेकर अभय प्रताप सिंह ने बनाई है। जो पूरे देश में एक साथ शुक्रवार को रिलीज हो गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ