आनंद गुप्ता
पलिया कलां खीरी: तहसील के संपूर्णानगर में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी पर्यावरण प्रेमी दानियाल ख़ान ने अपने जन्मदिन पर एसएसबी कैम्प, गदनियाँ स्थित अपने स्कूल केंद्रीय विद्यालय में पौधा लगा कर जन्मदिन मनाया ।
दानियाल का स्कूल में पौधे लगाने का एक उद्देश्य है कि जिससे स्कूल के बाक़ी बच्चे भी प्रेरित हों और पौधे लगायें ।
दानियाल डा आई ए ख़ान, संपूर्णानगर निवासी के पुत्र हैं डा ख़ान का पूरा परिवार जन्मदिन, शादी, पर्यावरण दिवस और ख़ास त्योहारों पर हमेशा पौधे लगा कर लोगों को पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देते रहते हैं।
आपको बताते चलें पर्यावरण दिवस पर दानियाल और उनकी बहन मिस्बाह ख़ान और उनके पिता डा आई ए ख़ान ने मन्दिर, मस्जिद, गुरुद्वारे, थाना, बिजली घर, डाक घर, अस्पताल, स्कूल आदि जगहों और लोगों को लगभग 500 पौधे बाटे थे ।
डा ख़ान का परिवार हमेशा समाजसेवा में लगा रहता है उनको अभी कुछ ही समय पहले एशिया आइकॉन ऑफ द अवार्ड दिल्ली राजपुताना योद्धा सम्मान जयपुर जैसे कई अवार्डों से नवाजा जा चुका है।
प्रिंसिपल असद अली ख़ान और सभी टीचर्स ने दानियाल के कार्य की तारीफ़ की और प्रिंसिपल असद ख़ान ने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सभी को ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया।
इस मौक़े पर प्रिंसिपल असद अली खान ,सचिन मिश्रा, शशि बाला, ऊषा जोशी, शुभम सिंह, शिवोम यादव, आकांक्षा शुक्ला, अभिषेक बाजपेई, अस्मिता देवी, शाल्वी त्रिवेदी और विद्यालय के विद्यार्थी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ