अयोध्या, 30 दिसंबर। राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की दांडी यात्रा की तरह है जो जहां से भी शुरू होती है आगे बढ़ने पर जगह-जगह लोग जुड़ते जाते हैं।
उक्त उद्गार राष्ट्रीय सचिव सतनारायण पटेल ने कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही।
प्रांतीय अध्यक्ष विधायक वीरेंद्र चौधरी ने कहा राहुल जी की यात्रा उत्तर प्रदेश में 3 जनवरी से 3 दिन तक चलेगी जिसमें सभी जनपदों में से कम से कम 100 से ज्यादा भागीदारी होनी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के वरिष्ठ नेता श्री निर्मल खत्री जी का क्षेत्र है यहां से भारी भागीदारी करके विश्व रिकॉर्ड बना रही भारत जोड़ो यात्रा को आगे बढ़ाएं।
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया सभा का संचालन महानगर अध्यक्ष वेदसिंह कमल ने किया ।
अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा भारत जोड़ो यात्रा हर कांग्रेस कार्यकर्ता के मान सम्मान से जुड़ा है इस यात्रा में भागीदारी में कोई कसर नहीं रहनी चाहिए ।
जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने नेताओ का स्वागत करते हुए कहा कि वह पार्टी की दिशा निर्देश के अनुरूप भारत जोड़ यात्रा अधिक से अधिक भागीदारी में कोई कसर नहीं रखेंगे।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह जी ने नेताओं को विश्वास दिलाया कि अयोध्या जनपद कभी किसी कार्यक्रम में पीछे नहीं रहा राहुल जी की यात्रा को लेकर लोगों में उत्साह वह कोई कसर नहीं रखेंगे।
जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने बताया इस अवसर पर पूर्व सांसद आलिया जुबेरी पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा प्रदेश सचिव कर्मराज यादव प्रदीप कोरी एआईसीसी उग्रसेन मिश्रा पीसीसी सदस्य महेश वर्मा चेतनारायण सिंह राम अवध जी राम अभिलाख पांडे महिला नेता रेनू राय प्रमिला राजपूत सबिता यादव प्रदेश प्रवक्ता गौरव तिवारी वीरू डी एन वर्मा राजकुमार मौर्या संजय तिवारी राम चरित्र मौर्य बलवीर कोरी उमेश उपाध्याय शैलेंद्रमणि पांडे रोहित यादव अब्दुल हकीम अनिल तिवारी अनिल सिंह रामेंद्र त्रिपाठी आशुतोष सिंह आशुतोष सांडिल्य राजकुमार सिंह सुरेंद्र सैनी अंकित जैन चंचल सोनकर अमरीश पांडे राम नरेश मौर्य आदि प्रमुख थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ