पंश्याम त्रिपाठी/ बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा)। नवाबगंज क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर क्रिस्मस डे के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इन कार्यक्रमों में सभी धर्मों के लोग सम्मिलित हुए और समाज को मानव - मानव एक समान का संदेश दिया।
क्षेत्र के सिरसा गाँव में अग्रणी शिक्षण संस्थान फातिमा एजुकेशनल मेमोरियल इंटर कालेज में बच्चों द्वारा धूमधाम से क्रिसमस का त्यौहार मनाया गया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद कलीम ने बच्चों को सभी धर्मों का सम्मान करने की सीख दी साथ ही एक-दूसरे के सुख-दुख में शामिल होने और सहयोग करने की अपील की।
कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानाध्यापक दौलत यादव और अन्य शिक्षकों ने बच्चों के साथ मिलकर केक काटा और एक दूसरे को उपहार और शुभकामनाएं दीं। इस दौरान कक्षा 01 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने कई मनमोहक प्रस्तुतियां भी दीं।
इस मौके पर अध्यापकों में निर्मला गुप्ता, प्रवीण, नंदनी, साहिल, नैंसी, निदा, वेद प्रकाश दूबे, नसीरुद्दीन और भारी संख्या में बच्चे मौजूद रहे। वहीं क्षेत्र के नगवा गाँव स्थित मिशन स्कूल में स्थित चर्च में लोगों ने सामूहिक रूप से प्रार्थना की और विश्व शांति की दुआ की। इस मौके पर बच्चों ने कई कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ