रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। एसडीएम ने तहसील कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ अधिवक्ताओं को यातायात का पाठ पढ़ाया और नियम का पालन करने के लिए शपथ दिलाई। शासन प्रशासन के दिए निर्देशों के क्रम में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत करनैलगंज तहसील क्षेत्र के विभिन्न सरकारी अर्ध सरकारी कार्यालय व विद्यालयों में यातायात के नियमों की शपथ दिलाई गई।
तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी हीरालाल ने तहसील कर्मियों एंव वकीलों को को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। इसी क्रम में करनैलगंज ब्लॉक में खंड विकास अधिकारी श्रीकांत मिश्रा ने अधिकारीयों ने कर्मचारियों को शपथ दिलाई।
इस दौरान लोगों को यातायात नियमों के पालन करने, तेज गति से वाहन न चलाने, सीट बैल्ट का उपयोग करने, नशे की हालत में वाहन न चलाने तथा नाबालिग/छात्रों द्वारा वाहन न चलाने की अपील की गई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ