Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

जिला गन्ना अधिकारी ने ऐरा चीनी मिल में किया औचक निरीक्षण,गन्ना यार्ड में जाकर किसानों का जाना हाल



कोहरे में दुर्घटना से बचने के लिए वाहनों पर रेडियम युक्त लाल कपड़ा बांधकर चलने का दिया संदेश 

कमलेश

खमरिया खीरी:ऐरा चीनी मिल में जिला गन्ना अधिकारी ने शुक्रवार सायं को औचक निरीक्षण कर गन्ना यार्ड में जाकर किसानों से बात करते हुए मिल द्वारा किसानों के लिए गन्ना यार्ड में उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं के बारे में बारीकी से जानकारी ली। 


साथ ही वाहनों से कोहरे में कोई दुर्घटनाएं हो उसके लिए वाहनों के आगे पीछे रेडियम कपड़ा लगाकर चलने की बात कही। 


 क़स्बा खमरिया में स्थित गोबिंद शुगर मिल ऐरा में जिला गन्ना अधिकारी वेदप्रकाश सिंह अचानक पहुचकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में तौल कांटों के साथ साथ चीनी मिल के गन्ना यार्ड में जाकर मिल द्वारा भीषण सर्दी में किसानों को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं को बारीकी से जांचकर अलाव, शुद्ध पानी आदि की पूर्ण व्यवस्था करते रहने के निर्देश दिए।


 फिलहाल जांच के दौरान गन्ना तौल कांटों व बांटों में कोई कमी नहीं मिली जिसको लेकर बड़ी संख्या में  मौजूद किसानों ने भी खुशी व्यक्त की। 




कोहरे में वाहनों पर रेडियम युक्त लाल कपड़ा बांधकर चलने का दिया संदेश


चीनी मिल में कांटा बांट का निरीक्षण करने के दौरान जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश सिंह ने किसानों के वाहनों के आगे पीछे रेडियम युक्त लाल कपड़ा बांधकर सभी को सड़क हादसों से बचने के लिये भीषण सर्दी में पड़ने वाले कोहरे में बगैर कपड़े के न चलने को कहा। 


इस बाबत जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि गन्ने से भरे वाहनों के आगे पीछे रेडियम युक्त कपड़ा बंधा होने से कोहरे में दुर्घटना से बचा जा सकता है। इस लिए मिल में आने वाले सभी वाहनों को मिल के माध्यम से बारी बारी से रेडियम युक्त कपड़ा उपलब्ध करवाया जाता रहेगा।


 इस दौरान मिल केन प्रबन्धक आरएस ढाका,सहायक प्रबन्धक कपिलेन्द्र चौधरी,गन्ना समिति ऐरा के सचिव सुधीर कुमार समेत अन्य कर्मचारी व किसान मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे