कुलदीप तिवारी
लालगंज प्रतापगढ़। क्षेत्र के संत नगर रैठे पूरे नोती मे गुरूवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिवगंगा जीव जन्तु कल्याण सेवा आश्रम के तत्वाधान में आयोजित शिविर में आंख तथा कान के परीक्षण के साथ मौसमी बुखार को लेकर शिविर मे आये मरीजों का स्वास्थ्य जांचा परखा गया।
शिविर में ग्रामीणों को इस समय डेंगू रोग से बचाव के लिए चिकित्सको ने बुखार के लक्षण के महसूस होने पर फौरन नजदीकी अस्पताल में रक्त जांच के सुझाव भी दिये गये।
वहीं संस्थान द्वारा सामान्य बीमारियों के परीक्षण को लेकर चिकित्सको द्वारा दिये गये परामर्श के अनुरूप दवाओं का भी वितरण किया गया।
शिविर में डा. अरूण सिंह, रोहित यादव, वरूण तिवारी, सोनी, नीलम की टीम ने लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। संयोजक स्वामी जितेन्द्र तिवारी ने शिविर के ध्येय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वास्थ्य संवर्धन के क्षेत्र में संस्थान का योगदान मजबूती से जारी रहेगा।
उन्होनें कहा कि संस्थान द्वारा लोक कल्याणकारी शिविरो के आयोजन के साथ गांवो मे स्वास्थ्य जागरूकता अभियान को भी प्रभावी बनाया जाएगा।
इस मौके पर अश्विनी मिश्र, महेन्द्र मिश्र, मोनू तिवारी, लक्ष्मी तिवारी, तारा, प्रीतेन्द्र ओझा आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ