पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर नामजद आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
कोर्ट में चल रहे केस पर जबरन सुलह करने के दबाव का भी लगाया आरोप।
आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी।घर में घुसकर युवतियों के साथ मारपीट करने व छेड़छाड़ करने के मामले में युवती द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
शहर के एक मोहल्ला टेहरा निवासी एक युवती ने मोहल्ले के ही कुछ लोगों पर आरोप लगाया है कि उसके घर के पास में रहने वाले उक्त लोगों से कोर्ट में मामला चल रहा है। युवती का आरोप है कि उक्त दबंग चार दिसंबर की शाम उसके घर में जबरन घुस आए और उसके व उसकी बहनों से साथ लाठी-डंडों से जमकर मारपीट करने के साथ छेड़छाड़ की।
दबंगों के द्वारा की गई मारपीट में उसके परिजनों को गंभीर चोटें आईं। पीड़िता ने तुरंत मामले की सूचना कोतवाली पहुंचकर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाली पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर आयुष, विष्णु महेश, बलराम व रंजू के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। जानकारी देते हुए कोतवाल प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़िता से मिली तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ