काफी समय से जर्जर पड़ा हुआ था दुधवा चंदन चौकी मार्ग।
डीएम के निर्देशन पर शुरू हुआ निर्माण कार्य
आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी।लंबे समय से दुधवा से चंदन चौकी जाने वाला रोड जर्जर स्थिति में पड़ा हुआ था रोड के निर्माण कार्य को लेकर लगातार लोग मांग उठा रहे थे।
लोगों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए डीएम व एसडीएम ने पत्राचार कर रोड के जल्द निर्माण के निर्देश संबंधित विभाग को दिए थे।
डीएम के निर्देशन पर मंगलवार से दुधवा से चंदन चौकी के बीच जर्जर रोड का निर्माण कार्य शुरू हो गया। कुछ दिनों तक रोड का निर्माण कार्य जारी रहने के चलते इस रोड पर आवागमन बाधित रहेगा।
निर्माण कार्य होने तक चंदन चौकी पहुंचने वाले लोगों को गौरीफंटा से डिगनियां होते हुए चंदन चौकी पहुंचना पड़ेगा।
दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगल से बीच थारू जनजाति के गांव चंदन चौकी को जोड़ने वाला दुधवा चंदन चौकी मार्ग लंबे समय से जर्जर स्थिति में पड़ा हुआ था।
इस जर्जर रोड पर आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती थी रोड निर्माण की मांग लगातार ग्रामीण उठा रहे थे। ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए डीएम के निर्देशन पर एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों से पत्राचार कर जल्द निर्माण कराए जाने की बात रखी।
डीएम के आदेश के बाद एसडीएम की सक्रियता के चलते मंगलवार से युद्ध स्तर पर रोड का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। रोड निर्माण कार्य के चलते पहले दिन जानकारी के अभाव में कई लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बता दें कि दुधवा से चंदन चौकी को जोड़ने वाला रोड कई जगह से जर्जर हो गया था। राज्यपाल के आगमन को लेकर रोड पर काम चलाऊ निर्माण कराया गया जिसके बाद उसे फिर बंद कर दिया गया था।
लेकिन मंगलवार से रोड का निर्माण कार्य शुरू होने पर जहां थारू आदिवासी जनजाति के ग्रामीणों में खुशी देखने को मिली वहीं जानकारी के अभाव में आवागमन करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
रोड के निर्माण कार्य होने तक अब दुधवा से चंदन चौकी आवागमन करने वाले लोगों को गौरीफंटा से डिगनियां होते हुए चंदन चौकी पहुंचना पड़ेगा।
एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने रोड पर आवागमन करने वाले सम्मानित नागरिकों से निर्माण कार्य होने तक गौरीफंटा डिगनियां से होते हुए चंदन चौकी तक पहुंचने का आग्रह किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ