वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। जिले मे चकबंदी विभाग तथा न्यायालय में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए दूसरे दिन भी वकीलों ने कलेक्ट्रेट मे विरोध प्रदर्शन जारी रखा।
रूरल बार एसोशिएसन के पदाधिकारियो ने कचेहरी मे बैठक कर चकबंदी विभाग के सहायक चकबंदी अधिकारी, बंदोबस्त अधिकारी तथा लेखपाल व कानूनगो एवं चकबंदी अधिकारी सदर पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए डीएम से जांच की मांग उठाई।
इसके बाद अधिवक्ताओं का जत्था एसोशिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल तथा प्रदेश अध्यक्ष मुक्तेश्वर ओझा मुक्कू की अगुवाई मे डीएम कैम्प कार्यालय चकबंदी विभाग के खिलाफ नारेबाजी करता मार्च किया।
कैम्प कार्यालय पर सैकडो वकीलो का जमावडा देख सीआरओ तथा सीओ सिटी वहां पहुंचे लेकिन वकील डीएम से मिलने की जिद पर अडे रहे। सूचना पाकर जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल बैठक कक्ष से बाहर आये और अधिवक्ताओं का ज्ञापन लेकर समस्याओ के समाधान का भरोसा दिलाया।
रूरल बार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने डीएम को चकबंदी विभाग के अधिकारियो व कर्मचारियो के मनमानी कार्यो की जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की।
प्रदेश अध्यक्ष मुक्कू ओझा ने डीएम से कहा कि अधिवक्ताओं की लडाई वादकारियो को इन कार्यालयों व चकबंदी न्यायालय मे उत्पीडित करने को लेकर है।
इस मौके पर डीएम के साथ सीडीओ ईशा प्रिया भी मौजूद रही। इधर विरोध प्रदर्शन की अगुवाई जिलाध्यक्ष अंजनी सिंह बाबा ने किया।
इस मौके पर जूबाए के उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व महामंत्री जेपी मिश्र, आशीष श्रीवास्तव, द्वारिका प्रसाद मिश्र, पूर्व उपाध्यक्ष दीनदयाल पाण्डेय, विवेक त्रिपाठी, विनय शुक्ल, विपिन शुक्ल, संदीप उपाध्याय, हरिशंकर आदि रहे।
इधर गुरूवार को चकबंदी कार्यालय मे ताला बंद देख फरियादी व वादकारी भी मायूस होकर लौट गये।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ