Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लखीमपुर:ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक



आनंद गुप्ता 

लखीमपुर खीरी 27 दिसंबर। ब्लॉक कुंभी सभागार में महिला कल्याण विभाग के तत्वाधान एवं डीपीओ संजय निगम के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में ब्लॉक प्रमुख विमल वर्मा जी की अध्यक्षता में एवं समिति सचिव प्रदीप कुमार चौधरी की मौजूदगी में ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, बाल विवाह टास्क फोर्स एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बैठक का आयोजन हुआ।


बैठक को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख विमल वर्मा ने कहा कि बाल संरक्षण सेवा योजना के तहत ब्लाक एवं ग्राम स्तर पर 18 वर्ष से कम आयु के शिशु बालक बालिकाओं के लिए बाल संरक्षण, सशक्त संरक्षणत्मक परिवेश का निर्माण, उचित पालन पोषण करने, परिवार की देखरेख पाने, प्रतिष्ठा के साथ रहने, बच्चों को हिंसा व दुर्व्यवहार से बचाने के उद्देश्य से ब्लॉक व ग्राम स्तर पर बाल संरक्षण समितियों का गठन किया गया है। उक्त समितियों का मिशन वात्सल्य योजना के तहत नाम परिवर्तित करते हुए ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति रखा गया है।


बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी ने समिति की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताइ। केंद्र व प्रदेश सरकार महिलाओं एवं बालिकाओं के कल्याण के लिए न केवल जरूरी कदम उठा रही बल्कि उन्हें योजनाओं से जोड़कर आत्मनिर्भर बना रही है।


बैठक में मिशन शक्ति अभियान 4.0’’ के अन्तर्गत यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या, कार्यस्थल पर लैंगिक हिंसा तथा दहेज, बालिकाओं को स्वावलंबी बनाना, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराना, जागरूकता पैदा करना, आत्मरक्षा की कला विकसित करने हेतु महिलाओं तथा बच्चों को प्रशिक्षित करना, सुरक्षा शपथ तथा उनके प्रति हिंसा/अपराध करने वालों की पहचान उजागर करने एवं मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोसामाजिक मुद्दों से सुरक्षा तथा सपोर्ट हेतु जागरूकता किया। 


संरक्षण अधिकारी अनुज कुमार चतुर्वेदी के द्वारा 181 महिला हेल्पलाइन नम्बर, 1090 वूमेन पावर लाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 112 आपात सेवाएं आदि हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी दी गयी। एवं सरकार के द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना सहित स्पॉन्सरशिप ,रानी लक्ष्मीबाई सम्मान अन्य महिलाओं एवं बालिकाओं परकजनाओं की जानकारी दी।


बैठक में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती राधारानी, एडीओ पंचायत, बीईओ, एमओआईसी, चाइल्ड हेल्पलाइन एवं आउटरीच कार्यकर्ता रामकुमार वर्मा  मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे