Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सदर विधायक के प्रयास से बहाल हो पाई नगर की बिजली



वेदव्यास त्रिपाठी 

खबर प्रतापगढ़ से है जहां अचानक पूरी रात बिजली गायब हो जाने की समस्या को लेकर शुक्रवार की सुबह सदर विधायक राजेंद्र मौर्य ने डी एम नितिन बंसल से बात कर बिजली व्यवस्था बहाल कराई, जिसकी नगर में सराहना हो रही है।


पिछली बार की तरह इस बार भी कर्मचारियों ने हड़ताल के समय बिना किसी सूचना के रूपापुर एवं बाबागंज की बिजली काट दी। 


इन दोनों फीडर पर भूपियामऊ से कुसुमी के बीच एक ऐसा फाल्ट है जिसको बिजली कर्मचारी पिछली बार उड़ा कर बिजली व्यवस्था को ध्वस्त कर चुके थे। 


इस बार भी हड़ताली तकनीशियन ने यही करने का प्रयास किया। रात भर बिजली न रहने पर लोगों के इनवर्टर तक बोल चुके थे। सुबह उपभोक्ताओं ने जिम्मेदार विभागीय लोगों से जब बात किया तो हड़ताली कर्मचारी ब्रेकडाउन की बात बता कर पल्ला झाड़ लिए। 


यह समस्या जब सदर विधायक राजेंद्र मौर्य के पास पहुंची तो उन्होंने तुरंत जिलाधिकारी नितिन बंसल से बात किया। जिलाधिकारी ने संज्ञान में लेते हुए एसी बिजली सहित विभागीय लोगों को फटकार लगाई और बिजली 11:00 बजे बहाल हो गई। 


लोगों में इस बात को लेकर भय था कहीं बिजली कर्मचारियों द्वारा पिछली बार की तरह इस बार भी दो-तीन दिन तक हड़ताल के कारण लोगों को विना पानी के अंधेरे में न गुजारना पड़े। 


फिलहाल सदर विधायक राजेंद्र मौर्य के प्रयास को लेकर नगर में जहां तारीफ हो रही है वही जिलाधिकारी नितिन बंसल के प्रयास के प्रति लोगों में प्रसन्नता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे