आयुष मौर्या
धौरहरा खीरी ।बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ताबड़-तोड़ चेकिंग व बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई से बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
धौरहरा क्षेत्र में प्रभारी प्रवर्तन दल , विजलेंस टीम व उपखण्ड के अधिकारियों के साथ सिसैया चौराहे के निकट स्थिति हरिनाम सिंह एण्ड संस इण्डियन ऑयल पेट्रोल पंप पर जांच की गई ।
जांच के दौरान परिसर में मीटर से पूर्व इनकमिंग सर्विस केविल को काटकर चोरी से बिजली का उपयोग किया जा रहा था । जिससे जुड़ा भार कमर्शियल विधा में 5 केवी पाया गया । उपयोगकर्ता निरंकार सिंह पुत्र श्याम सिंह के खिलाफ अधिकारियों ने भारतीय विद्युत अधिनियम के तहत कार्रवाई की है ।
उसके बाद अधिकारियों ने क्षेत्र के शेखनपुरवा , नौरंगाबाद व अवस्थी पुरवा में बिजली चोरी करने वाले 13 उपयोगकर्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है जबकि अवस्थीपुरवा व नौरंगाबाद में 85 प्रतिशत बिजली बिल बकाया होने के चलते विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बन्द कर दी है ।
चेकिंग के दौरान प्रभारी प्रवर्तन दल लखीमपुर , विजिलेंस टीम प्रभारी अर्जुन सिंह , उपखण्ड अधिकारी धौरहरा मनोज कुसमारिया, जेई ग्रामीण सुनील कुमार पाल , स्थानीय अवर अभियंता , अवर अभियंता बेलतुआ सूरज त्रिपाठी व लाइनमैन मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ