Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज:अवैध तरीके से बिजली की लाइन बनाकर किया जा रहा खेल



रजनीश / ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। अवैध तरीके से बिजली की लाइन बनाकर पुरानी लाइन को चोरी चोरी शिफ्ट कराने की तैयारी चल रही है।


 विभाग के अधिकारियों को इसकी भनक तक नही। करनैलगंज शाहपुर मार्ग पर साईं एजुकेशन स्पोर्ट्स कालेज के पास से क़ृषि विश्वविद्यालय जाने वाले मार्ग के तक किसानो के खेतों में विद्युत विभाग द्वारा वर्षो पूर्व विद्युत लाइन बनाई गई थी। 


जिससे क्षेत्र में आज भी सप्लाई दी जा रही है। मगर किसानो से भूमि की खरीदारी कर प्लाटिंग करने वाले लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों की मिली भगत करकें विभाग को ठेंगा दिखाते हुये अवैध लाइन बनाकर पुरानी लाइन को शिफ्ट करने के फिराक में हैं। 


जिससे उनके भूमि की कीमत अधिक बढ़ सके। इसके लिए करीब 10 पोल पूर्व में ही स्थापित करवाए गए हैं। जिसमें डबल पोल स्थापित कर ट्रांसफार्मर रखने की भी व्यवस्था की गई है। 


फिलहाल पोल स्थापित करने के बाद अभी तक उस पर और कार्य नहीं कराया गया है। मगर यदि अवैध तरीके से विद्युत लाइन शिफ्ट करने में लोग सफल हो गए तो विभाग को लाखों रुपये का नुकसान होगा। पोल किसने लगवाया और पोल कहां से आया इसका विभाग के पास कोई लेखा जोखा नहीं है। 


यही नहीं छोटे कर्मचारी से लेकर बड़े अधिकारियों को भी इसकी जानकारी है। मगर वह कोई कार्रवाई करने कि जहमत नही उठा रहे हैं। यह तो मात्र बांनगी है क्षेत्र में ऐसे अनेको मामले हैं। 


अवर अभियंता, सहायक अभियंता व अधिशाषी अभियंता से दूरभाष पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया। जिस पर अधिशाषी अभियंता का सीयुजी नंबर पहुँच से बाहर बता रहा था। 


एसडीओ नर्सिंग नरायन का कहना है कि उनके कार्यकाल में कोई लाइन नई या शिफ्टिंग का काम नही कराया गया है। बाकी जानकारी नही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे