रजनीश/ ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। प्रसिद्ध महाकवि सुब्रह्मण्य भारती की जयंती के मौके पर रविवार को कन्हैया लाल कॉलेज में भारतीय भाषा दिवस मनाया गया।
भारतीय भाषा दिवस के अवसर पर कॉलेज में आयोजित संगोष्ठी, काव्य पाठ व भाषण प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।
प्रधानाचार्य डीपी मौर्य ने कहा कि भाषा दिवस मनाने का उद्देश्य छात्रों को भारतीय भाषाओं की जानकारी देना व अन्य भारतीय भाषाएं सीखने के लिए प्रोत्साहित करना है। भारतीय भाषाओं के माध्यम से राष्ट्रीय एकता को मजबूती मिलेगी।
कार्यक्रम में कॉलेज के अध्यापक मेजर राजाराम, प्रवक्ता अशोक शुक्ला, डॉ.आरडी सिंह, सत्येंद्र नाथ मिश्रा, शिवकुमार पाठक राकेश कुमार वर्मा, दिलीप कुमार विश्वकर्मा, जगदीश कुमार, प्रताप नारायण पाण्डेय आदि शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ