रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। भारतीय किसान यूनियन भानू के जिलाध्यक्ष प्रतापबली सिंह ने किसानों की समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी हीरालाल को सौंपा है। दर्जनों किसानों के साथ तहसील पहुंचे किसान नेता ने एसडीएम को मांग पत्र सौंपा है।
जिसमें कहा गया है कि सूखा, अतिवृष्टि व छुट्टा जानवरों से किसानों की फसलें पहले ही बर्बाद हो चुकी है। किसान आर्थिक तंगी से परेशान है ऊपर से भूमि विकास बैंक व सर्व यूपी ग्रामीण बैंक के कर्मी कर्ज वसूली को लेकर किसानों को प्रताड़ित कर रहे हैं। मांग की गई है कि औद्योगिक घरानों की तरह किसानों के सभी कर्ज़ों को राइट ऑफ किया जाए।
वहीं दूसरी मांग है कि कटरा रोड पर नजूल की जमीन को भूमाफिया फर्जी बैनामा कराकर गरीब लोगों को बेघर करने के जुगत में है कुछ गरीबों का घर भी ढहवा चुके हैं।
जिससे वह गरीब परिवार इस भीषण ठंड में खुले आसमान के नीचे गुजर बसर करने को विवश है। जिसकी जाँच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ