Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नेपाल भारत के बीच बेटी रोटी का संबंध : मंत्री



श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या

  गोण्डा:  कटरा शिवदयालगंज सरयू तट पर स्थित श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमान जी की साधना स्थली पावन तपोभूमि कटरा कुटी धाम के प्रांगण में नेपाल राष्ट्र के मधेश स्टेट के  गृह एवं समाचार मंत्री भरत प्रसाद साह पहुंचकर मत्था टेका ।

    

 मंत्री अपने निजी कार्यक्रमानुसार भारत के विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थल के भ्रमण पर आए l जिसमें श्री राम जन्मभूमि के दर्शन हेतु अयोध्या जाते समय गोंडा जनपद के सबसे पौराणिक एवं ऐतिहासिक स्थल श्री हनुमान जी की पावन साधना स्थली कटरा कुटी पीठ पर पहुंचे ।


 जहां पर पूज्य महंत स्वामी चिन्मयानंद जी के सानिध्य में सैकड़ों लोगों ने माननीय मंत्री जी का माल्यार्पण कर अभूतपूर्व स्वागत किया ।


उक्त अवसर पर विचार गोष्ठी एवं सहभोज का भी आयोजन किया गया l नेपाल राज्य के गृह एवं समाचार मंत्री माननीय भरत प्रसाद साह अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत और नेपाल के बीच बेटी रोटी का संबंध है ।


 भारत और नेपाल का संबंध केवल राजनीतिक संबंध ना होकर अपितु सांस्कृतिक एवं धार्मिक रूप से एक दूसरे के पूरक हैं ।


नेपाल के बिना भारत की सांस्कृतिक विरासत पूरी नहीं होती तो नेपाल की धार्मिक पूर्णता भारत से है l उन्होंने कटरा कुटी पीठ के बारे में कहा कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार को इस प्राचीन धरोहर को विकसित करने के लिए प्रयास करना चाहिए ।


 आगे कहा कि मैं अपने नेपाल सरकार से कटरा कुटी पीठ के बारे में चर्चा करते हुए इसके विकास हेतु प्रयास करेंगे l कटरा कुटी पीठ के महंत ने  मंत्री  का आभार व्यक्त करते हुए भारत और नेपाल के बीच संबंधों की प्रगाढ़ता का आशीर्वाद दिया ।


 कार्यक्रम का संचालन युवा समाजसेवी विनोद कुमार गुप्ता ने किया l नवाबगंज नगर पालिका के चेयरमैन डॉक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह एवं कटरा कुटी पीठ के महंत जी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर की प्रतीक चिन्ह  मंत्री  को भेंट किया ।


 इस अवसर पर भारतीय खाद्य निगम के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञान प्रसाद साहू, नवाबगंज नगर पालिका के चेयरमैन डॉक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह , प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के राष्ट्रीय सचिव सूर्यभान सिंह, जगत नारायण शर्मा , मीडिया प्रभारी अरुण कुमार सिंह, एडवोकेट सुनील कुमार सिंह , ओम प्रकाश गुप्ता, रजनीश कुमार कमलापुरी, गौरी शंकर गुप्ता, विनोद कुमार गुप्ता, पूर्व प्रधान अशोक कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे