कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। मंगलवार को कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने प्रदेश सरकार द्वारा पेश किये गये अनुपूरक बजट पर चर्चा मे भाग लेते हुए इसे औचित्यविहीन करार दिया।
सीएलपी नेता मोना ने सरकार के अनुपूरक बजट पर सदन मे कहा कि अभी तक प्रदेश सरकार पारित बजट का 33.54 प्रतिशत ही खर्च कर सकी है। उन्होने कहा कि सबसे ज्यादा निराशाजनक स्वास्थ्य एवं शिक्षा तथा महिला व समाज कल्याण में तो बजट का मात्र चालीस फीसदी ही खर्च हो सका है।
उन्होने सरकार पर तंज कसा कि रेड कारपोरेट के क्षेत्र में करोडो रूपये खर्च के बावजूद वह यह बताये कि प्रदेश मे निवेश तथा रोजगार की दयनीय स्थिति अभी भी क्यो बनी है।
कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने सरकार के करोडो रूपये के प्राविधान के बावजूद अपने गृह जनपद प्रतापगढ़ समेत प्रदेश के किसी भी जिले मे नए उद्योग व फैक्ट्रियों की स्थापना न होने को भी चिंताजनक करार दिया। उन्होने सरकार से कहा कि वह उत्तर प्रदेश के नौजवानो को रोजगार तथा उद्योग एवं फैक्ट्री के तहत निवेश पर अविलम्ब श्वेत पत्र लाये।
आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि प्रदेश मे नौजवान बेरोजगार होकर सड़क पर परेशान घूम रहा है। ऐसे मे अनुपूरक बजट मे भी रेड कारपोरेट के लिए करोडो का प्राविधान जनता के पैसे का दुरूपयोग है।
विधायक मोना की अनुपूरक बजट पर जारी प्रतिक्रिया यहां मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से निर्गत की गयी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ