विनोद कुमार
खबर प्रतापगढ़ से है जहां आसपुर देवसरा पत्नी को छोड़ कर घर लौट रहे बाइक सवार युवक को कार चालक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं ।
परिजन उसे निजी वाहन से इलाज के लिए सीएचसी पट्टी लाए जहां से उसकी गंभीर हालत के चलते चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के आमा पुर निवासी अरुण उपाध्याय पुत्र संगम लाल उम्र लगभग 28 वर्ष सुबह अपनी पत्नी को छोड़ने रानीगंज गया हुआ था ।
शाम करीब 5:00 बजे वह अपनी पत्नी को छोड़कर घर लौट रहा था घर से महज कुछ दूर पहले ही उसकी बाइक में दूसरा की तरफ से आ रहे मारुति कार चालक ने जोरदार टक्कर मार दी ।
जिससे वह सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
घटना की जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंचे और अपने प्राइवेट वाहन से इलाज के लिए सीएचसी पट्टी लाए।
जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायल की हालत नाजुक देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ