Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ट्रेंकुलाइज कर पकड़ी गई बाघिन को दुधवा के दक्षिण सुनारीपुर रेंज में छोड़ा गया


                                 वीडियो


आनंद गुप्ता 

पलियाकलां (खीरी )बफर जोन, दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग की पलिया रेंज के अर्न्तगत दिनांक 29.11.2022 को प्रातकाल ट्रैकुलाईज की गयी बाधिन का स्वास्थ्य परीक्षण डा० संजीव रंजन वाल्मीकी टाइगर रिजर्व, डा० दया शंकर पशु पशुचिकित्सक दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया डा० अरविन्द कुमार वर्मा पशुचिकित्सक, राजकीय पशुचिकित्सालय सम्पूर्णानगर खीरी के पैनल द्वारा किया गया। 


पशुचिकित्सकों द्वारा किये गये स्वास्थ्य परीक्षण में बाधिन पूर्णतयः स्वस्थ्य एवं प्राकृतवास में अवमुक्त किये जाने हेतु उपर्युक्त पायी गयी।


प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्य जीव उत्तर प्रदेश, लखनऊ जिले से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुपालन में उक्त बाधिन को आज दिनांक 30.11.2022 को डाॅ मैराज के सहयोग से रेडियो कॉलर लगाकर बाघिन को अवमुक्त किया गया. जिसका अनुश्रवण पूर्व में गठित तीन टीमों द्वारा किया जायेगा। 


अवमुक्त के दौरान सुन्दरेश प्रभागीय वनाधिकारी, उत्तर खीरी वन प्रभाग / उप निदेशक, बफर जोन, दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, लखीमपुर खीरी, डाॅ रंगा राजू टी० उप निदेशक, दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया खीरी, डा० मुदित गुप्ता, वरिष्ठ समन्वयक, डब्ल्यूडब्ल्यू०एफ० इण्डिया तथा पशुचिकित्सको की उपस्थिति में दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग के दक्षिण सुनारी पुर रेंज के लोगों के बीच में लगभग 12:00 बजे प्राकृतिकवास में सुरक्षित अवमुक्त किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे