वेदव्यास त्रिपाठी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां सैकड़ों शिक्षकों, कर्मचारियों ने पेंशन बहाली आंदोलन मे शहीद डा.राम आशीष सिंह को श्रद्धांजलि देकर कैंडलमार्च निकाला।
अटेवा पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधुजी के आह्वान पर पूरे प्रदेश के साथ प्रतापगढ के कम्पनी गार्डेन मे एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डा.विनोद त्रिपाठी जिला संरक्षक तथा अध्यक्षता मो.अकरम प्रधान शारदा सहायक सिंचाई ने किया।श्रद्धांजलि कार्यक्रम मे डा.राम आशीष सिंह के संघर्षों एंव उस 7 दिसंबर के आंदोलन एंव घटनाचक्र को याद करते हुए सभी शिक्षको, कर्मचारियों ने नम्र आंखों से याद किया तथा संकल्प लिया कि जिस तरह से डा.राम आशीष सिंह पेंशन बहाली के लिए अपने को बलिदान दे दिया है।
हम प्रत्येक कर्मचारियों का लक्ष्य है कि उनके सपनों को साकार करते हुए जब तक पेंशन बहाल नही हो जाएगी उनको सच्ची श्रद्धांजलि नही दे पाएगे।
कार्यक्रम के उपरांत अम्बेडकर चौराहा से सैकड़ों की संख्या मे कैंडलमार्च करते हुए जिला सैनिक कल्याण एंव पुनर्वास कार्यालय पर पहुंच कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
जिसमे जनपद के प्रत्येक ब्लाक के पदाधिकारी तथा विभिन्न विभागों के कर्मचारी, शिक्षकगण साथियों ने श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम मे विनोद त्रिपाठी,सीपी राव,पार्वती विश्वकर्मा,विनय सिंह,विश्वदीप सिंह,अखिलेश सरोज,जय प्रताप,विद्या देवी, विनीता सरोज,बाल्मीकि सरोज,ओमकार नाथ,विमल राव,अरविंद कुमार विन्द,कृष्ण कुमार,दिनेश वर्मा,सतीश,महेन्द्र,शक्ति प्रकाश,महेश मणि,हीरा लाल मौर्य,प्रमोद कुमार,सन्त कुमार वर्मा,राजेन्द्र प्रसाद वर्मा,रमेश प्रताप सिंह,उदय राज,अवधेश सरोज,मनीष दुबे,नागेन्द्र पाण्डेय, सुशील द्विवेदी, सत्येंद्र सिंह आदि सैकड़ों कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ