एआरटीओ ने पकड़ी ऑटो और मैजिक, सीज
आनंद गुप्ता
लखीमपुर खीरी 27 दिसंबर। जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह से प्राप्त निर्देशों के क्रम में खीरी में सड़कों पर सड़क सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए एआरटीओ (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे सड़कों पर फुल फॉर्म में नजर आए।
एआरटीओ ने चंडीगढ़ से रूपईडीहा जा रही दो बस सीज की। प्रपत्रों के अवलोकन के दौरान प्रवर्तन दल ने पाया कि दोनो बसों का एक वर्ष पहले फिटनेस खत्म हो चुका था, इनका कर भी बकाया मिला। बसों पर सवार यात्रियों को रोडवेज के जरिए इनके गंतव्य के लिए रवाना किया। एआरटीओ ने बहराइच से पंजाब जा रही एक बस को परमिट शर्तों के उल्लंघन एवं ज्यादा सवारी बैठाने पर सीज की।
लखीमपुर से खीरी मार्ग पर एआरटीओ रमेश कुमार चौबे ने एक ऑटो को बिना फिटनेस संचालन एवं ज्यादा सवारी बैठाने पर सीज किया। वही लखीमपुर से सिसैया मार्ग पर बिना फिटनेस पर एक मैजिक को सीज कर संबंधित थाने को भिजवाया। एआरटीओ रमेश कुमार चौबे ने बताया कि बिना फिटनेस के वाहनों का परिचालन नहीं हो सकता।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ