वेदव्यास त्रिपाठी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां स्वर्गीय दीपक की पावन स्मृति में प्रतापगढ़ चैंपियंस कप का उद्घाटन मैच खेला गया यह मैच 35 ओवर का वनडे मैच हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विनय सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख सदर रहे उन्होंने खिलाड़ियों को उनके भविष्य की अग्रिम बधाई दी और मैच प्रारंभ करवाया आज का मैच एनएससी ए क्रिकेट एकेडमी रायबरेली और नवयुग क्रिकेट एकेडमी सुल्तानपुर के बीच खेला गया पहले टॉस जीतकर नवयुग क्रिकेट एकेडमी सुल्तानपुर के खिलाड़ियों ने 236 रन बनाए जिसमें शोएब ने 86 शिवांश मिश्रा ने 21 रन वीरेंद्र शुक्ला टाइगर ने 45 रनों का योगदान दिया एनएसीए की तरफ से परवीन कुमार 7 ओवर में 58 रन देकर तीन विकेट लिए और अंकुर शुक्ला ने 7 ओवर में एक मैडम 48 रन देकर दो विकेट लिए जवाब देने उत्तरी एनएससीए क्रिकेट अकैडमी रायबरेली मात्र 33.4 ओवर में 207 रन पर ही सिमट गई।
जिसमें अनिल त्रिवेदी की शानदार बैटिंग 53 रन बनाए अभिषेक शुक्ला ने 60 रन और सुमित कांत ने 29 रनों की सहभागिता की नवयुग क्रिकेट एकेडमी सुल्तानपुर की तरफ से आदर्श सिंह ने 5 ओवर में 2 विकेट हासिल किए शोएब ने 7 ओवर में 32 रन देकर एक विकेट हासिल किया ।
मुकुल चौधरी ने 4 ओवर में 24 रन देकर एक विकेट हासिल किया अमन पांडे ने 7 ओवर में 38 रन देकर एक विकेट हासिल किया शिवांशीश मिश्रा ने 6.4 ओवर में 32 रन देकर 5 विकेट हासिल किए ।
इस मैच के मैन आफ द मैच शोएब रहे।आज के मुख्य अतिथि विनय सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख सदर और विशिष्ट अतिथि के रूप में आदित्य शुक्ला पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी अविनाश शर्मा, दुर्गेश तिवारी ,विनीत मिश्रा, विक्रम प्रताप सिंह,अनुज श्रीवास्तव, आशु सिंह, आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ