सुनील उपाध्याय
बस्ती जिले के हरैया बभनान मार्ग पर टूटी भीटी के पास मंगलवार की सुबह एक मोटरसाइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी।जिससे मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना एंबुलेंस को दी मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने इलाज के लिए सीएचसी हरैया पहुंचाया,जहां घायल का प्राथमिक उपचार किया गया एवं एंबुलेंस कर्मचारियों द्वारा घायल होने की सूचना परिजनों को दी गई।
मौके पर जब तक परिजन हरैया अस्पताल पहुंचे उसके पहले ही ईएमटी मनोज कुमार पाण्डेय एवं पायलट गणेश मिश्र ने घायल को रेफर की स्थिति में जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है।
परिजनों की माने तो समय से जीवनदायिनी एंबुलेंस की सेवा मिल जाने से घायल युवक की जान बच गई,परिजनों ने ईएमटी एवं पायलट का धन्यवाद दिया।
घायल युवक की पहचान राजेश कुमार पुत्र ओम प्रकाश शर्मा 28 वर्ष कप्तानगंज के रूप में हुई।
जिला अस्पताल में घायल का इलाज चल रहा है घायल राजेश के हाथ और चेहरे पर जायदा चोट आई थी।अभी वह खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ