Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, परिवहन पर अंकुश लगाने को लेकर चला अभियान



गठित टीमों ने संदिग्ध स्थानों पर डाली दबिश, दर्ज किए 11 अभियोग

आयुष मौर्या 

धौरहरा खीरी ।आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी संजीव सुमन के दिशा निर्देश, डीईओ कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में क्रिसमस, नव वर्ष एवं नगरीय निकाय चुनाव में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रशासन- पुलिस-आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने विशेष  

प्रवर्तन अभियान चलाया, यह अभियान 5 जनवरी तक चलेगा।



डीईओ कुलदीप दिनकर ने बताया कि सभी आबकारी निरीक्षकों द्वारा लगातार अपने-अपने क्षेत्रो में कार्य कर रहे हैँ, जिससे किसी प्रकार की अवैध मदिरा की बिक्री न होने पाये, जिस कारण जनपद में दबिश के दौरान जनपद में कुल 11 अभियोगो को पंजीकृत किया गया। 305 लीटर अवैध शराब और 3400 किग्रा लहन बरामद की।



जनपद खीरी के आबकारी निरीक्षक रुद्र कांत मिश्र क्षेत्र 2 मोहम्मदी व मुड़ा निजाम पुलिस चौकी स्टाफ के साथ संयुक्त रूप से मय स्टाफ ग्राम जरिया, कोरमा थाना मोहम्मदी में दबिश दी, दबिश के दौरान संदिग्ध घरों और खेतों से कच्ची शराब बरामद और भारी मात्रा में लहन बरामद की।


 मौके पर लहन को नष्ट किया और एक अभियुक्त को कच्ची शराब बेचते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा।आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार यादव क्षेत्र 3 निघासन ने मय स्टाफ ग्राम मझरा पूरब थाना तिकोनिया में दबिश दी।


 दबिश के दौरान गन्ने के खेतों में कच्ची शराब, लहन बरामद की। मौके पर लहन एवं चढ़ी भट्ठी को नष्ट किया, आबकारी निरीक्षक केपी सिंह क्षेत्र 4 पलिया ने मय स्टाफ ग्राम रानीपुरवा थाना पलिया में दबिश दी। 


दबिश के दौरान कच्ची शराब बेचते हुए एक अभियुक्त को मौके पर गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक प्रेम सिंह क्षेत्र 5 गोला ने मय स्टाफ ग्राम सुआबोझ सहसिया कालोनी, कोरियाना, छेदीपुर, कुरैया थाना मैलानी में दबिश दी। 


दबिश में संदिग्ध स्थानों से भारी मात्रा में कच्ची शराब, लहन एवं उससे संबंधित उपकरण बरामद किए, मौके पर चढ़ी भट्ठियों, लहन को नष्ट किया। आबकारी निरीक्षक अब्दुल अज़ीज़ क्षेत्र 7 धौरहरा एवं धौरहरा पुलिस थाना उपनिरीक्षक राजन के साथ संयुक्त रूप से मय स्टाफ ग्राम धौरहरा कस्बा थाना धौरहरा में दबिश दी। 


दबिश में संदिग्ध स्थान से कच्ची शराब बना रहे एक अभियुक्त को मौके पर गिरफ्तार कर जेल भेजा एवं मौके पर लहन को नष्ट किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे