गार्ड की मौत से परिजनों में शोक की लहर,थाने पर दी गई सूचना
कमलेश
धौरहरा-लखीमपुरखीरी:धौरहरा सर्किल के ईसानगर थाना क्षेत्र की चौकी खमरिया में डियूटी पर तैनात पुलिस के गार्ड को बीती 20 सितंबर को एनएच 730 पर सामने से आ रही फ़ायर ब्रिगेड की गाड़ी ने टक्कर मार दी थी।
जिसमें गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसको गंभीर हालत में मौके पर पहुचें पुलिस कर्मियों ने जिला अस्पताल भेजा जहां उनकी हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान आज तड़के उसका निधन हो गया।
गार्ड के निधन से पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं परिजनों ने निधन की सूचना थाने पर देकर कार्रवाई की मांग की है।
थाना ईसानगर क्षेत्र की रिपोर्टिंग पुलिस चौकी खमरिया में तैनात क्षेत्र के गांव कबिरहा निवासी गार्ड आदित्य कुमार तिवारी बीते 20 सितंबर मंगलवार को थाना ईसानगर की चौकी खमरिया से कोतवाली धौरहरा को बाइक से डाक लेकर जा रहे थे, इसी दौरान एनएच 730 पर सामने से आ रही तेजगति फ़ायर ब्रिगेड की गाड़ी यूपी 31जी 0668 ने उनको सीधी टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि आदित्य कुमार वहीं गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पुलिस के जवानों ने उनको जिला अस्पताल भेजा, जहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था।
तीन महीने से चल रहे इलाज के दौरान बीती रात आदित्य का निधन उनके पैतृक गांव में हो गया। आदित्य के निधन से परिवार समेत पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं परिजनों ने कार्रवाई के लिए ईसानगर थाने में सूचना दी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ