पुलिस व 49वीं बटालियन एसएसबी की संयुक्त कार्यवाही
आनंद गुप्ता
पलिया कलां लखीमपुर खीरी :जिले के इंडो नेपाल सीमा पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी धड़ल्ले से की जा रही है जिसको लेकर सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियां सतर्कता बरतते हुए तस्करों को अवैध मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार करती है
वही एक बार फिर जिले के इंडो नेपाल सीमा के शारदापुरी में तैनात एसएसबी व संपूर्णानगर के थाना प्रभारी हनुमंत लाल तिवारी के दिशा निर्देश पर उप निरीक्षक अभिषेक सिंह ने अपने हमराहियों व सीमा पर तैनात 49 वी वाहिनी के कंपनी कमांडेट शैलेश कुमार ने अपने जवानों के साथ मिलकर की जा रही संयुक्त गश्त व चेकिंग के दौरान रविवार को क्षेत्र के ग्राम गोविंदनगर से पड़ोसी देश नेपाल में तस्करी कर ले कर जा रहे दो नेपाली तस्करों को अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया ।
जिसके पास से 6 ग्राम ब्राउन शुगर व एक नेपाली स्कूटी बरामद हुई है जिस ने पूछताछ के दौरान अपना नाम कमल सिंह व चंद्रप्रकाश बम निवासी थाना कैलाली नेपाल राष्ट्रीय बताया है ।
जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लाखो रूपए बताई जा रही है । जिसको पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया है ।
कल ही हुई थी बड़ी कार्यवाही
कल 49 वीं बटालियन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए लाखों रुपये का खाद व चावल के साथ 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था ।
जिसमे मौका पाकर कुछ लोग फरार हो गए थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ