गोण्डा:शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार द्वारा जिले में उर्वरक निरीक्षकों की टीम बनाकर एक साथ पूरे जिले में उर्वरक के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कराई गई।
छापेमारी के दौरान कुल 45 दुकानों पर छापा मारते हुए 24 नमूने ग्रहीत किए गए तथा 2 दुकानदारों के लाइसेंस को निलंबित करते हुए 2 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपद में उप कृषि निदेशक को कर्नलगंज तथा जिला कृषि अधिकारी को सदर एवम मनकापुर एवं उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी को तरबगंज में उर्वरक निरीक्षक नामित करते हुए एक साथ पूरे जिले की उर्वरक विक्रेताओं के यहां छापेमारी की कार्रवाई कराई गई।
जिसमें कुल 24 नमूने ग्रहण करते हुए 45 दुकानों पर छापेमारी की गई जिसमें 2 दुकानदारों के लाइसेंस को निलंबित किया गया जिसमें वर्मा खाद भंडार भरीवा चौराहा, एवं काशीराम वर्मा खाद भंडार पिपरा भिटौरा के करके लाइसेंस को निलंबित करते हुए भारती खाद भंडार वजीरगंज एवं राजेश कुमार वर्मा खाद भंडार भरीवा चौराहा पंडरी कृपाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
सभी दुकानदारों को निर्देशित किया जाता है कि जिनके पास मशीन एवं भौतिक स्टॉक में अंतर पाया जाएगा उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी, सभी दुकानदार पोस मशीन से उर्वरक का वितरण करते हुए किसानों को रसीद उपलब्ध कराएं। और छापेमारी की कार्रवाई निरन्तरजारी रहेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ