रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। 41 दिवसीय श्री हनुमान जी के अनुष्ठान समापन के मौके पर सुंदरकांड पाठ, महाआरती, 51 किलो लड्डू का भोग लगाया गया।
नगर के आदिशक्ति मां भवानी मंदिर चौक घंटा घर पर शनिवार को 41 दिन के अनुष्ठान का समापन कार्यक्रम बड़े भव्य रूप से आयोजित किया गया। जहां सुंदरकांड पाठ रखा गया जिसके समाप्त होने पर माँ दुर्गा व हनुमान जी की महा आरती व 51 किलो लड्डू का भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया गया।
कार्यक्रम समाप्त होने के बाद बीते वर्ष 2022 की विदाई तथा नए वर्ष की शुरुआत केक काट कर किया गया। इस मौके पर नगर से भारी संख्या में लोग मंदिर पर पूजा आरती में शामिल हुए और प्रसाद वितरण के साथ-साथ भोजन भंडारे का भी आयोजन किया गया।
महाआरती के बाद एक दूसरे से लोगों ने मिलकर नए वर्ष की शुभकामनाएं दी और जीवन मंगलमय सुख में होने के साथ-साथ सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
इस मौके पर सरदार जोगिंदर सिंह जानी, कन्हैया लाल वर्मा, राजू गुप्ता, अशोक सिंघानिया, ओपी तिवारी, चन्द्रशेखर गोस्वामी, अंकित सिंघानिया सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ