अलीम खान
अमेठी: शुक्रवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में 25 नवंबर से 23 दिसंबर 2022 तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय जेंडर अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा जेंडर अभियान से संबंधित कार्यों को किया जाना हैं जैसे शिक्षा विभाग द्वारा दीनदयाल अंत्योदय योजना ग्रामीण, आजीविका मिशन द्वारा प्रोत्साहित, सामुदायिक संस्थानों को बाल विकास अधिकार, निशुल्क शिक्षा का अधिकार एवं बच्चों को यौन अपराधों एवं पोक्सो पर सत्र आयोजित कर जागरूक करना, बालमित्र थाना, बाल कल्याण समिति आदि का आयोजन करना।
ग्रामीण विकास विभाग के तहत मनरेगा के अंतर्गत कार्य कर रहे श्रमिकों के अभियान के अंतर्गत लैंगिक हिंसा, यौन उत्पीड़न की रोकथाम अधिनियम 2013 पर सत्र का आयोजन करना एवं सभी कौशल प्रशिक्षण में यौन उत्पीड़न की रोकथाम पर सत्र निर्धारित कर जागरूक करना।
महिला और बाल विकास विभाग द्वारा ग्राम स्तर की गतिविधियों में किशोरियों के समूह की भागीदारी, महिला हेल्पलाइन, चाइल्ड हेल्पलाइन, यौन उत्पीड़न की रोकथाम, घरेलू हिंसा, महिला हिंसा से संबंधित प्रचार प्रसार कराना। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा स्वयं सहायता समूह, ग्राम संगठनों, संकुल संघ एवं ग्राम स्तर पर प्रस्तावित गतिविधियां।
पीएचसी, सीएचसी केंद्रों में यौन उत्पीड़न के निवारण के अंतर्गत आंतरिक शिकायत समितियों का गठन करना। गृह विभाग के अंतर्गत जेंडर अभियान से संबंधित पोस्टर बैनर इत्यादि सभी थानों में लगवाना जेंडर प्रशिक्षण में प्रभारी उप निरीक्षक की भागीदारी।
पंचायती राज विभाग द्वारा लैंगिक समानता एवं लैंगिक हिंसा पर समूह की महिलाओं को जागरूक करना और लैंगिक हिंसा को रोकना आदि तथा अन्य विभाग जैसे जनजातीय कल्याण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए राष्ट्रीय परिषद, सूचना विभाग, शहरी एवं नगर विकास विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, आदि विभागों द्वारा भी उक्त के संबंध में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां की जानी प्रस्तावित है।
जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने विभागों की कार्य योजना तैयार करते हुए डीसी एनआरएलएम को प्रेषित करें तथा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि उनके द्वारा क्या कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं एवं किस दिनांक को किए जाने हैं कहां पर किए जाने हैं उसकी पूरी जानकारी कार्य योजना में अंकित हो।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय जेंडर अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु शासन द्वारा पोर्टल संचालित किया गया है संबंधित विभाग प्रतिदिन किए जाने वाले कार्यक्रमों को पोर्टल पर अपलोड करेंगे। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विमलेंदु शेखर, परियोजना निदेशक डीआरडीए आशुतोष दुबे, डीसी एनआरएलएम सुनील तिवारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरीगंज मयंक द्विवेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडे, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल मौर्य सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ