आनंद गुप्ता
पलिया कलां लखीमपुर खीरी: जिले के भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है जिसके चलते आए दिन तस्कर तस्करी के सामान सहित पकड़े भी जाते हैं,
49 वीं वाहिनी के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी के दिशा निर्देश पर तस्करी की रोकथाम व गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं, जिसमें एक बार फिर भारत से नेपाल तस्करी कर भारी मात्रा में यूरिया खाद व हार्डवेयर समान लेकर जा रहे तस्कर को एसएसबी ने गिरफ्तार किया ।
दरअसल जिले के थाना संपूर्णानगर क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा के बसही में एसएसबी की 49 वीं वाहिनी के बसही सहायक निरीक्षक गोपाल लाल खटीक के दिशा निर्देश पर एसएसबी के जवानों के सहायक उप निरीक्षक अनंता ढेक ने अपने अन्य जवानों के साथ मुखबिर की सूचना पर बुधवार को सीमा के बसही के सीमा पिलर संख्या 770 के पास से जंगलों के रास्ते पर आठ साइकिलों से तस्करी कर लेकर जाई जा रही भारी मात्रा में यूरिया खाद व हार्डवेयर समान सहित एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया ,
वहीं अन्य तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए, वहीं पकड़े गए तस्कर के पास से 10 बोरी यूरिया खाद व हार्डवेयर बरामद हुई है, वही पकड़े गए तस्कर ने अपना नाम चंद्रिका ग्राम बसही थाना संपूर्णानगर जिला लखीमपुर खीरी बताया ।
वहीं पकड़े गए सामान की कीमत हजारों रुपए बताई जा रही है । जिसके बाद एसएसबी ने पकड़े गए सामान को कागजी कार्यवाही करते हुए पलिया कस्टम के सुपुर्द कर दिया है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ