आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह व पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार द्वारा पुष्टाहार उत्पादन ईकाई कबीर प्रेरणा लघु उद्योग सुरैना का निरीक्षण किया गया। उपायुक्त स्वतः रोजगार द्वारा जिलाधिकारी को स्वंम सहायता समूह द्वारा संचालित पूरे प्लांट का निरीक्षण कराते हुए उत्पादन प्रक्रिया आदि के बारे में अवगत कराया गया।
जिलाधिकारी ने उपस्थित समूह की महिलाओं से विभिन्न खाद्य पदार्थो की मिक्सिंग, पैकिंग, रोस्टिंग आदि को देखते हुए उत्पादन प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए उन्हें प्रेरित किया। कबीर प्रेरणा लघु उद्योग स्वंय सहायता समूह की प्रशिक्षित महिलाओं द्वारा संचालित किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा महिला सदस्यों को समय से कार्य पूरा करने, उत्पादन बढ़ा कर अधिक लाभ कमाने हेतु उत्साहवर्धन किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त स्वतः रोजगार जीशन रिजवी, खण्ड विकास अधिकारी हैंसर बाजार, सहित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आदि उपस्थित रही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ