दिव्यांगजनों को दिया गया ट्राई साईकल
आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। शनिवार को मेंहदावल विकास खंड में तहसील क्षेत्र के 14 दिव्यांगों को इलेक्ट्रिक ट्राई साईकिल का वितरण किया गया। जिसमे मुख्यातिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख मेंहदावल रहे। इलेक्ट्रिक ट्राई साईकिल पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिल गए।
शनिवार को मेंहदावल तहसील क्षेत्र के 14 दिव्यांगों को इलेक्ट्रिक ट्राई साईकिल का वितरण किया गया। दिव्यांगों को ट्राई साईकिल वितरण के दौरान ब्लॉक प्रमुख बसंत तिवारी ने कहा दिव्यांग समाज का अंग हैं। इनको आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें।
आगे उन्होंने कहा दिव्यांग जन स्वयं को दिव्यांग समझकर हीन भावना का शिकार होने से बचे। दिव्यांग जन सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं व योजनाओं को लाभ उठाए। सरकार दिव्यांगों के लिए कर रही है बेहतर कार्य। इस तरह से अनेको बातो को कहा गया। इस अवसर पर जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी महेंद्र कुमार, कनिष्ठ सहायक सहायक रमेश कुमार, आपरेटर एकता त्रिपाठी, समूह से सावन कुमार शर्मा, एडीओ पंचायत राकेश पांडेय, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बसंत तिवारी ग्राम पंचायत अधिकारी दीप चंद श्रीवास्तव, फारुख, उमेश आदि अनेकों लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ