वेदव्यास त्रिपाठी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां ग्रॉस रुट हॉकी प्रोमोशन एन्ड डेवेलपमेंट कार्यक्रम के अंतर्गत अनवर हॉकी सोसाइटी द्वारा आयोजित दो दिवसीय मैत्री हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन आर के राय फाउंडेशन की लड़कियों ने बाजी मारी।
पेनॉल्टी स्ट्रोक के द्वारा मैच के फैसले में आर के रॉय ने अनवर हॉकी सोसाइटी प्रतापगढ़ की टीम को 5-3 से हराया।
अनवर हॉकी सोसाइटी के लड़कों ने भीलवाड़ा को पेनॉल्टी शूट आउट में 6 -5 से हराया ।इस प्रतियोगिता में भीलवाड़ा हॉकी अकेडमी राजस्थान, आर के रॉय हॉकी एकेडमी पटना, पडिला हॉकी एकेडमी प्रयागराज सुल्तानपुर हॉकी एकेडमी एवम अनवर हॉकी सोसाइटी प्रतापगढ़ के सभी आयु वर्ग के बच्चे और बच्चियों के मुकाबले हुए ।
इस अवसर पर अनवर हॉकी सोसाइटी के अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अनवर खान ने प्रतियोगिता में आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया साथ ही साथ राईन जूनियर हाई स्कूल के प्रबंध समिति का अनेक अनेक आभार व्यक्त किया कि स्कूल प्रबंधन ने बाहर से आये हुए सभी खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था सुनिश्चित करवाई।
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने कार्यक्रम में प्रमुख भूमिका निभाने के लिए जमियत उर राईन फाउंडेशन के सभी सदस्यों का धन्यवाद अदा किया कि सभी लोगो ने मिलकर मेहनत करके आयोजन को सफल बनाया।
इस कार्यक्रम में आये हुए सभी मीडिया बंधुओं का स्वागत और सम्मान करने के साथ साथ उनके सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ