Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

CRPF महिला सिपाही की डेंगू से मौत, दिल्ली में तैनात महिला सिपाही का शव लाया गया घर, मचा कोहराम



कुलदीप तिवारी 

खबर प्रतापगढ़ से है जहां के उदयपुर थाना क्षेत्र पुरे ईश्वरी सिंह अठेहा गांव निवासिनी रोशनी सिंह 26वर्ष पुत्री अनिल सिंह ने 2021 में सी आर पी एफ में भर्ती हुई थीं, इस समय दिल्ली में तैनात थी ।


उन्हे ग्यारह नंबर को बुखार की शिकायत हुई lऔर सी आर पी एफ अस्पताल में भर्ती कराया गयाlअस्पताल में जॉच हुई जिसमें डेंगू पाया गया ।

इलाज के दौरान इक्कीस नवंबर सोमवार को मौत हो गईं,

 मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गयाlमंगलवार को लगभग दो बजे सी आर पी एफ की बटालियन लाश को पैतृक गांव पुरे ईश्वरी सिंह का पुरवा ले आई, शव पहुंचते ही कोहराम मच गया देखते ही देखते छेत्र के सैकड़ो लोगो की भीड़ लग गई ।


 मृतका का एक छोटा भाई बीरप्रताप सिंह उर्फ अंकित जो लखनऊ से एल एल बी की पढ़ाई कर रहा है । अकेली बहन थी । मां सुषमा देवी की रो रो कर बुरा हाल है  पिता घर पर ही रहता है। थानाध्यक्ष उदयपुर  पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में दाह संस्कार कराया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे