बिना किसी पक्षपात के समाज के वर्गो को योजनाओं का दिया जा रहा है लाभ:विधायक सदर
वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी के सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र एवं चाभी वितरण गृह प्रवेश व सम्बोधन के कार्यक्रम का एल0ई0डी0 टी0वी0 पर सजीव प्रसारण दिखाया गया।
मुख्यमंत्री के सजीव प्रसारण का अवलोकन विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, सांसद प्रतिनिधि अभिषेक पाण्डेय, परियोजना निदेशक डीआरडीए आर0सी0 शर्मा, प्राचार्य अफीम कोठी शिव प्रकाश सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व लाभार्थियों द्वारा किया गया। इसी प्रकार अन्य विकास खण्डों में भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य सहित अन्य अतिथियों ने मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र एवं प्रतीकात्मक स्वरूप चाभी वितरण कर गृह प्रवेश कराया गया।
इस अवसर पर विधायक सदर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गो को आवासीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।
मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत समाज के पिछड़े, वंचित एवं असहाय लोगों को आवास की सुविधा प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है। इस योजना से गरीबों को आशियाना देने का कार्य किया जा रहा है।
उन्होने कहा कि निःशुल्क खाद्यान्न योजना, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, हर घर नल योजना, विद्युतीकरण, शौचालय, आयुष्मान योजना के अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड सहित अन्य योजनाओं के अन्तर्गत समाज के वर्गो को बिना किसी पक्षपात के योजना का लाभ दिया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है और देश की तस्वीर बदल रही है तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन रहा है। विधायक सदर ने मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ पाने वाले सभी लाभार्थियों को बधाई भी दी।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में 686 मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को पहली किस्त भेज दी गयी है, इन लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिया गया है तथा आवासों का कार्य शुरू करा दिया गया है।
वित्तीय वर्ष 2021-22 में 1309 मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक स्वरूप चाभी वितरण कर गृह प्रवेश कराया गया।
इसी प्रकार सभी विकास खण्डों में ब्लाक प्रमुख/जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतीकात्मक स्वरूप 2-2 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र एवं चाभी वितरण कर गृह प्रवेश कराया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ