कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। संपूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को यहां एक सौ बहत्तर शिकायतें दर्ज हुई। इनमें से अफसरो ने नौ शिकायतो का मौके पर निस्तारण करवाया।
सर्वाधिक शिकायतें राजस्व अस्सी, पुलिस चालीस, विकास दस, समाज कल्याण पांच व अन्य विभागों की सैतीस रही। समाधान दिवस मे शिकायतो की सुनवाई करते हुए एसडीएम सौम्य मिश्र ने मातहतो को मौके पर जाकर समाधान कराए जाने के निर्देश दिये।
जमीन सम्बन्धी विवादो से जुडे प्रार्थना पत्रों पर एसडीएम ने क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक व लेखपालो को तलब कर पुलिस के सहयोग से मौके की स्थिति का अवलोकन करने को कहा। वहीं पुलिस से जुड़ी शिकायतों की सुनवाई सीओ रामसूरत सोनकर ने किया।
समाधान दिवस मे नेताजीपुरम निवासी सुमित त्रिपाठी ने वार्ड में विद्युत पोल लगवाए जाने तथा लो बोल्टेज की समस्या दूर कराए जाने का मांग पत्र सौंपा।
समाधान दिवस में बीडीओ लालगंज अश्विनी सोनकर, बीडीओ लक्ष्मणपुर अर्पणा सैनी, प्रभारी सीडीपीओ पूर्णिमा मिश्रा, अधीक्षक डा. अरविंद गुप्ता ने भी सम्बन्धित शिकायतों की सुनवाई की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ