अखिलेश्वर तिवारी
जनपद श्रावस्ती क्षेत्र मे 51 वीं यू पी बटालियन एन सी सी के तत्वावधान में सिरसिया श्रावस्ती में चल रहे आल इंडिया ट्रैकिंग कैम्प के तीसरे दिन बुधवार को कैडेटों ने महात्मा बुद्ध की तपोस्थली श्रावस्ती व सुहेलवा के जंगलों का भ्रमण किया।
जानकारी के अनुसार श्रावस्ती के बनवारी देवी अशोक कुमार स्मारक महाविद्यालय में 09 नवंबर को अलग अलग निदेशालय के कैडेटों को तय मार्ग के रास्ते सिरसिया के जंगलों का पैदल मार्च व बुद्ध की तपोस्थली श्रावस्ती का भ्रमण कराया गया। प्रत्येक निदेशालय के कैडेटों को लगभग 15 किलोमीटर का रास्ता तय करते हुए जंगलों के प्राकृतिक सौन्दर्य का नज़ारा दिखाया गया। वहीं पहाड़ी रास्तों व नदियों का आनंद लिया। कैम्प में उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त दिल्ली, ,उत्तराखंड, हिमांचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर व लद्दाख के लगभग 510 कैडेट्स सम्मिलित हए हैं। बटालियन के प्रभारी कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल सुनेज वी ने ट्रैक दल को रवाना किया। इसके पूर्व मंगलवार की शाम इंटर डायरेक्ट्रेट कम्पटीशन में विभिन्न निदेशालयों के मध्य एकल गायन व ब्रीफिंग की प्रतियोगिता हुई जिसमें कैडेटों देशभक्ति गीतों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । वहीं ब्रीफिंग में कैडेटों ने अपने ट्रैक के अनुभव को साझा किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ