अखिलेश्वर तिवारी/ सुशील श्रीवास्तव
जनपद बलरामपुर के तहसील उतरौला क्षेत्र में यातायात माह के तहत शनिवार को रेहरा बाज़ार स्थित नेशनल बालिका इंटर कालेज में छात्राओं की निबंध लेखन, स्लोगन लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।
26 नवंबर को आयोजित प्रतियोगिताओं में बालिकाओं ने बड़े ही उत्साह व उमंग से अपनी प्रतिभा को कार्डशीड पर उकेरा। किसी ने सड़क पर संकेत देते यातायात कर्मी तो किसी ने सड़क व पार्क सहित वाहनों को प्रदर्शित किया। इस मौके पर छात्र छात्राओं ने यातायात पर निबंध लिखा। वहीं एक से बढ़कर एक स्लोगन लिखकर जागरूकता का संदेश दिया। स्लोगनों में जीवन के महत्व को समझाते हुए जान को सुरक्षित कर वाहनों काे चलाने अपने परिवार के लोगों का ध्यान रखने की प्रेरणा दी गई। विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रियंका सिंह, कमलेश शुक्ला, मीना चतुर्वेदी, मनोज चतुर्वेदी, नीरज, आकांक्षा, अनवर, हेड कांस्टेबल अमित कुशवाहा, निकिता द्विवेदी, छात्र महक मिश्रा, काजल, रामावती पटेल, सोनम गुप्ता, अंजलि सहित तमाम छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ