अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में शनिवार को अंग्रेजी के शब्द कोष से वर्तनी श्रुतलेख हुआ शब्द का अर्थ खोजने का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
जानकारी के अनुसार 19 नवम्बर को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में अंग्रेंजी के शब्दकोष से वर्तनी श्रुतलेख और शब्द का अर्थ खोजने का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कक्षा-नर्सरी से कक्षा-5 से आजाद भवन, गाँधी भवन, टैगोर भवन एवं सुभाष भवन के सभी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कक्षा नर्सरी से टैगोर भवन प्रथम, आजाद भवन द्धितीय, गाँधी भवन तृतीय एवं आजाद भवन ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। कक्षा-एल0के0जी0 में अंग्रेंजी लिखावट का प्रतियोगिता हुआ, जिसमें आजाद भवन प्रथम, सुभाष भवन द्धितीय, टैगोर भवन तृतीय एवं गाँधी भवन ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में यू0के0जी0 आजाद भवन प्रथम, सुभाष भवन द्धितीय, गाँधी भवन तृतीय एवं टैगोर भवन ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। कक्षा-1 में आजाद भवन प्रथम, सुभाष भवन द्धितीय, टैगोर भवन तृतीय एवं गाँधी भवन ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। कक्षा-2 में गाँधी भवन प्रथम, आजाद भवन द्धितीय, टैगोर भवन तृतीय एवं सुभाष भवन ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। कक्षा-3 से 5 तक का शब्दकोष से अंग्रेंजी में शब्द-अर्थ खोजने के कार्यक्रम में आजाद भवन प्रथम, टैगोर भवन द्धितीय, सुभाष भवन तृतीय एवं गाँधी भवन ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। अन्त में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने नर्सरी से 5 तक के छात्र छात्राओं का तालियाँ बजाकर उत्साहवर्धन किया एवं सभी छात्र छात्रओें को बताया कि भविष्य में होने वाले इस तरह के सभी प्रतियोगिता आप सभी लोग पुनः प्रतिभाग करें, ताकि आप लोगों का भी अतिरिक्त ज्ञान प्राप्त हो सके। इस अवसर पर विद्यालय, उप प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, आशुतोष मिश्रा, अध्यापकगण राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज), उर्वशी शुक्ला, पूनम चौहान, नीलम श्रीवास्तव, दिव्या पाण्डेय, प्रियंका शुक्ला एवं लता श्रीवास्तव आदि सभी प्राइमरी गु्रप की सभी अध्यापक अध्यापिकायें उपस्थित रहीं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ