Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR:लूटरा का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर कोतवाली देहात क्षेत्र में 4 नवंबर की शाम लूट के दो अलग-अलग घटनाओं में मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें एक प्लैटिना मोटरसाइकिल मारकर लूट लेने की शिकायत की गई थी । 


इस मामले में कोतवाली देहात पुलिस ने लूट की बाइक के साथ दो लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।



प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने बताया कि लूट की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि थाना को0 देहात पुलिस टीम द्वारा दिनांक 4.11.22 को बैरही पुल के पास से मोटर साईकिल प्लेटिना लूटी गयी थी, 


जिसकी तलास व वंछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु को0 देहात पुलिस टीम क्षेत्र में मौजूद थी कि मुखविर की सूचना प्राप्त हुइ कि दो व्यक्ति मोटर साईकिल प्लेटिना व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल के साथ लूटेरे हर्रैया के रास्ते नेपाल लेजाकर बेंचने के लिये जाने वाले हैं। 


इस सूचना पर उ0नि0 ओमनारायण मिश्रा व उनकी टीम द्वारा कोडरी घाट पुल पर रात्रि करीब 2.30 बजे चेकिंग लगायी गयी । रात्रि में 02 व्यक्ति कोडरी पुल की तरफ आते दिखायी दिये पुलिस द्वारा रोंकने पर अभियुक्तों द्वारा पुलिस को जान से मारने के नियत से 03 राउन्ड फायर किया गया, जिसमें से एक गोली उ0नि0 जितेन्द्र कुमार के बूलेट प्रूफ जैकेट में लगी । 


पुलिस द्वारा सक्रियता दिखाते हुये, आत्मरक्षा हेतु पुलिस द्वारा भी 02 राउन्ड फायर किया गया । एक बदमाश को पकड़ लिया गया तथा दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा । 


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम करन पाण्डे उर्फ विनय पाण्डे नि0 रामपुर कोलवा थाना को0 नगर बलरामपुर बताया । गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा भागे हुये बदमाश का नाम रितिक तिवारी उर्फ अभिनव तिवारी बताया । 


मौके पर लूटी गयी मोटर साइकिल प्लेटिना व घटना में प्रयुक्त प्लसर मोटरसाइकिल संख्या यूपी 47 वाई 5941 बरामद हुयी । जबकि घटना में शामिल दूसरे अभियुक्त अक्षत श्रीवास्तव को उसके घर नहरबालागंज से गिरफ्तार किया गया । 


पुलिस अधीक्षक द्वारा गिरफ्तारकर्ता संयुक्त टीम को 10000 रु0 का पुरस्कार घोषित किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक 315 बोर तमंचा, 3 खोखा कारतूस 315 बोर तथा दो खोखा कारतूस 9 एमएम भी बरामद किया गया है । 


उन्होंनेे बताया लूट की घटना का खुलासा करने वाली टीम मे प्रभारी निरीक्षक को0 देहात राजकुमार सरोज, निरीक्षक श्यामलाल यादव प्रभारी स्वाट टीम व सर्विलान्स टीम, उ0नि0 ओमनारायण मिश्र, उ0नि0 उपेन्द्र कुमार यादव, उ0नि0 जितेन्द्र कुमार, हे0का0 सत्यनारायण यादव, का0 अमिति कुमार, का0 प्रवीण यादव, का0 कृष्णकांत पटेल, का0 देवेन्द्र सिंह, का0 रणविजय सिंह, का0 प्रभात सिंह तथा का0 अमरीश पाण्डेय शामिल थे ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे