अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के महारानी लाल कुंवरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग में एमएससी छात्र छात्राओं के लिए व्याख्यान का आयोजन किया गया ।
25 नवंबर को एम एल के पी जी कॉलेज, वनस्पति विज्ञान विभाग में व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान के दौरान एम एससी छात्र-छात्राओं को आनुवांशिकता विषय पर चर्चा की गई। महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय के निर्देशन व विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन की अगुवाई में व्याख्यान का आयोजन हुआ। विभागाध्यक्ष डॉ रंजन ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य वक्ता महाविद्यालय वनस्पति विज्ञान विभाग के सहआचार्य डॉ वी के शुक्ल ने छात्र-छात्राओं को आनुवांशिकता विषय पर विस्तार से व्याख्यान दिया। इस अवसर पर मोहम्मद अकमल, अजय श्रीवास्तव, विपिन तिवारी सहित तमाम छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ