Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का बुधवार को हुआ समापन


अखिलेश्वर तिवारी

जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय पर 30 नवंबर को एमएलकेपीजी कॉलेज में चल रहे पांच दिवसीय भारत स्काउट गाइड के रोवर्स रेंजर्स का प्रशिक्षण संपन्न हो गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव रिटायर्ड कर्नल आरके मोहंता तथा विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडे, जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम व भारत स्काउट गाइड के जिला आयुक्त सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य केपी यादव ने दीप प्रज्वलित कर तथा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर समापन समारोह का शुभारंभ किया ।




आयोजक मंडल के प्रभारी डॉ पीएन पाठक के नेतृत्व में अतिथियों का माल्यार्पण, अंग वस्त्र व मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया गया । अतिथियों के साथ मौजूद सभी विशिष्ट जनों ने विभिन्न हाउसों को रोवर्स तथा रेंजर्स द्वारा बनाए गए विभिन्न हाउसों का निरीक्षण किया ।



 कार्यक्रम का सफल संचालन महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर श्रीप्रकाश मिश्र द्वारा किया गया । कार्यक्रम के दौरान डॉ आलोक शुक्ला, सिराज उल हक, साधना पांडे, मोइउद्दीन सिद्दीकी व रेंजर्स जिला सचिव डॉक्टर आकांक्षा त्रिपाठी सहित अन्य कई शिक्षक शिक्षकेतर कर्मी तथा रोवर्स रेंजर से मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे